Salman Khan: शेरा के पिता का हुआ निधन, बॉडीगार्ड का साथ देने पहुंचे सलमान खान; वीडियो वायरल

Salman Khan: शेरा के पिता का हुआ निधन, बॉडीगार्ड का साथ देने पहुंचे सलमान खान; वीडियो वायरल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Thu, 07 Aug 2025 10:00 PM IST
सार

 Salman Khan Bodyguard Shera Father Passes Away: गुरुवार को सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पिता का निधन हुआ। देर शाम सलमान खान भी शेरा को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे। सलमान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Salman Khan Bodyguard Shera Father Passed away Actor Came To Support Him

विस्तार

शेरा लगभग 30 साल से सलमान खान को सुरक्षा दे रहे हैं। वह सलमान खान के सिर्फ बॉडीगार्ड नहीं है बल्कि परिवार के सदस्य की तरह हैं। हाल ही में शेरा के पिता का कैंसर के कारण निधन हुआ। इस मुश्किल समय में सलमान खान भी अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ नजर आए। देर शाम सलमान भी शेरा से मिलने पहुंचे हैं।

एक घंटा साथ में गुजारा वक्त 
सलमान खान के साथ साए की तरह रहने वाले बॉडीगार्ड शेरा के लिए यह मुश्किल वक्त है। पिता के गुजर जाने का दुख उन्हें बहुत है। ऐसे में सलमान भी शेरा से मिलने पहुंचे। लगभग एक घंटे का वक्त सलमान खान ने शेरा के साथ गुजारा।सलमान के साथ इस फिल्म में नजर आया बॉडीगार्ड शेरा
सलमान खान कहीं भी शूटिंग पर जाएं या किसी इवेंट में शामिल हों, शेरा हमेशा साथ नजर आता है। वह सलमान खान के साथ फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ के एक गाने में भी नजर आ चुका है। सलमान खान और शेरा के बीच एक खास तरह की बॉन्डिंग नजर आती है।

Leave a Comment