Kamal Haasan Meets PM Modi: कमल हासन ने राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु से जुड़े कई मुद्दों को उनके सामने रखा।

विस्तार
राज्यसभा सांसद और अभिनेता कमल हासन ने आज राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान अभिनेता ने पीएम मोदी से कीलाडी की प्राचीनता को मान्यता दिलाने में तेजी लाने का अनुरोध भी किया।
पिछले महीने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद कमल हासन ने पीएम मोदी से पहली बार मुलाकात की। राजनेता-अभिनेता ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। एक्स पर की गई अपनी इस पोस्ट में एक्टर ने लिखा कि पीएम मोदी से मिलना उनके लिए सम्मान की बात है। इस अवसर पर उन्होंने तमिलनाडु के लोगों की प्रमुख चिंताओं से भी उन्हें अवगत कराया।

कामल हासन ने कई मुद्दों को उठाया
कमल हासन ने अपनी पोस्ट में लिखा, “आज मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। तमिलनाडु के लोगों के प्रतिनिधि और एक कलाकार के रूप में मैंने उनके सामने कुछ अनुरोध रखे, जिनमें सबसे प्रमुख था कीलाडी की प्राचीनता को मान्यता दिलाने में तेजी लाना। मैंने प्रधानमंत्री से तमिल सभ्यता की भव्यता और तमिल भाषा के गौरव को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने में तमिल लोगों का सहयोग करने का आग्रह किया।”
एक्टर ने पीएम को दिया कीलाडी गांव की थीम पर बना स्मृति चिन्ह
इस मुलाकात के दौरान कमल हासन ने पीएम मोदी को वैगई नदी के तट पर मदुरै से 12 किलोमीटर दूर स्थित कीलाडी गांव की थीम पर आधारित एक स्मृति चिन्ह भी दिया। यह संगम युग का एक प्राचीन स्थल है। हालांकि, कीलाडी की खोजों को लेकर केंद्र और द्रमुक के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार के बीच टकराव चल रहा है। कमल हासन ने 25 जुलाई को ही राज्यसभा में सांसद के तौर पर शपथ ली थी।